Taaron Ke Shehar
3:51
Taaron Ke Shehar
Provided to YouTube by Super Cassettes Industries Private Limited Taaron Ke Shehar · Neha Kakkar · Jubin Nautiyal · Jaani · Jaani Taaron Ke Shehar ℗ Super Cassettes Industries Private Limited Released on: 2020-09-20 Auto-generated by YouTube.
YouTubeNeha Kakkar - Topic已浏览 3186.7万 次2020年9月20日
歌词
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
आ, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी (hmm)
चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
जो तुम ना मेरी बाँहों में, मैं तो सो नहीं सकता
ख़ुदा ने तुझ को दिया मुझे, तुझे मैं खो नहीं सकता
मैं मर जाऊँगा, अगर कभी कहना पड़ गया ये, सनम
मैं तेरा ही हूँ, मगर तेरा हो नहीं सकता
हमें मार ही ना डालें बुरी नज़रें लोगों की
ये हाथ छुड़ाएगी, ना हाथ पकड़ने देगी
आ, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
हो, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
लोग हम से जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज़्यादा ख़ूबसूरत लगते हैं हम साथ में
लोग हम से जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज़्यादा ख़ूबसूरत लगते हैं हम साथ में
जो भी इश्क़ में होते हैं, होते हैं दीवाने से
ख़ुशी नहीं देखी जाती मोहब्बत की ज़माने से
मुझे पता है, ओ, जानम, चाहे कुछ भी हो जाए
तू ख़ुद मर जाएगी, Jaani ना मरने देगी
आ, चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
反馈