Aankhon Se Batana
3:42
YouTubeDikshant - Topic
Aankhon Se Batana
Provided to YouTube by Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. Aankhon Se Batana · Dikshant Aankhon Se Batana ℗ 2022 Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. Released on: 2022-04-12 Lyricist: Yash Jadhav Auto-generated by YouTube.
30M viewsApr 12, 2022
Lyrics
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
तुम हाथ थाम लेना, हम सँवर जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहे
बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहे
बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
हम ख़ामोशी पड़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
हम ख़ामोशी पड़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
तुम आदत बनो हमारी, हम बिगड़ जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
यार मेरे, प्यार का मतलब समझता नहीं ज़माना
ज़माने की फ़िक्र नहीं, मैं चाहूँ तुम्हें समझाना
हो, इक मेरी ख़्वाहिश यही कि तुम में है बस जाना
हो जितनी भी मुरादें तेरी, मैं पूरे सब कर जाना
काग़जों पर सबने अपने लफ़्ज़ लिखे
हमने अपने जज़्बात भी सजाके हैं रखे
काग़जों पर सबने अपने लफ़्ज़ लिखे
हमने अपने जज़्बात भी सजाके हैं रखे
तुम आँखों में देखो 'मारी सब समझ जाओगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
Feedback