Do Dil Mil Rahe Hai
6:41
Do Dil Mil Rahe Hai
Provided to YouTube by TIPS INDUSTRIES LTD Do Dil Mil Rahe Hai · Kumar Sanu Pardes ℗ 1997 Tips Industries Ltd. Released on: 1997-08-08 Producer: Subhash Ghai Actor: Shahrukh Khan Actor: Mahima Chaudhry Music Publisher: Tips Industries Ltd. Lyricist: Anand Bakshi Composer: Nadeem-Shravan Auto-generated by YouTube.
YouTubeKumar Sanu - Topic已浏览 858万 次2018年12月14日
歌词
गुपचुप-गुपचुप, चुप-चुप
गुपचुप-गुपचुप, चुप-चुप
गुपचुप-गुपचुप, चुप-चुप
गुपचुप-गुपचुप, चुप-चुप
दो दिल मिल रहे हैं...
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
सबको हो रही है...
हाँ, सबको हो रही है ख़बर चुपके-चुपके
हो, दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
साँसों में बढ़ी बेक़रारी
आँखों में कई रत जगे
कभी कहीं लग जाए दिल तो
कहीं फिर दिल ना लगे
अपना दिल मैं ज़रा थाम लूँ
जादू का मैं इसे नाम दूँ
जादू कर रहा है...
जादू कर रहा है असर चुपके-चुपके
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
ऐसे भोले बनकर हैं बैठे
जैसे कोई बात नहीं
सब कुछ नज़र आ रहा है
दिन है ये, रात नहीं
क्या है, कुछ भी नहीं है अगर?
होंठों पे है खामोशी मगर
बातें कर रही है...
बातें कर रही है नज़र चुपके-चुपके
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
कहीं आग लगने से पहले
उठता है ऐसा धुआँ
जैसा है इधर का नज़ारा, ओ
वैसा ही उधर का समाँ
दिल में कैसी कसक सी जगी?
दोनों जानिब, बराबर लगी
देखो तो इधर से...
देखो तो इधर से उधर चुपके-चुपके
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
सबको हो रही है...
हाँ, सबको हो रही है ख़बर चुपके-चुपके
हो, दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके
गुपचुप-गुपचुप, चुप-चुप
गुपचुप-गुपचुप, चुप-चुप...
मगर चुपके-चुपके
मगर चुपके-चुपके
Mmm-hmm, चुपके-चुपके
Aha, चुपके-चुपके
反馈